Test Record of India in England is not so good. It's has been always difficult to win Any series in England. Despite of Taking Lead, India failed to keep the winning pace and lost test series by 3-1 in their Last Encounter in 2014. This Time Flavor of Team is different. Under the captaincy of Virat Kohli, Indian Team looks much aggressive and Always try to win. Virat Kohli is totally different now as comparison to what he was in the year of 2014.
टी20 जीतने के बाद भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. और इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भिड़ना है. पिछली बार दोनों टीमें साल 2014 में आपस में भिड़ी थी. जहाँ 1-0 बढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम को 3-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम के कप्तान बदले हैं, कई नए खिलाड़ी आए हैं. और सबसे अहम बात, सबके तेवर अलग है. आइये आपको बताते हैं वो तीन मुख्य रणनिति जिससे टीम इंडिया इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर धूल चटा सकती है.